Instagram Marketing क्या है? इन्स्टाग्राम पर सफल मार्केटिंग करने के 9 टिप्स

Instagram Marketing Kya Hai: इन्स्टाग्राम दुनिया का चौथा सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें लगभग 3 बिलियन Monthly Active User हैं. इतना बड़ा ऑडियंस बेस होने के कारण इन्स्टाग्राम आज के टाइम में मार्केटिंग के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण चैनल है.

दुनिया भर के हजारों – लाखों छोटे, बड़े बिज़नस इन्स्टाग्राम पर मार्केटिंग करके अपने बिज़नस को बढ़ा रहे हैं. इन्स्टाग्राम पर आपको आसानी से अपने बिज़नस के लिए Potential Customer मिल जायेंगें. इस ब्लॉग पोस्ट में माध्यम से हम Instagram Marketing को Detail के साथ समझेंगें.

YouTube Channel
Telegram Group

अगर आप भी इन्स्टाग्राम पर मार्केटिंग करके अपने बिज़नस को बढ़ाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

इन्स्टाग्राम मार्केटिंग क्या है (Instagram Marketing Kya Hai)

Instagram Marketing एक डिजिटल मार्केटिंग तकनीक है जिसमें व्यवसाय और ब्रांड इन्स्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग और प्रमोशन करते हैं.

इन्स्टाग्राम मार्केटिंग के द्वारा व्यवसाय और ब्रांड अपने संभावित ग्राहकों तक अपने प्रोडक्ट और सर्विस को पहुंचाते हैं. साथ ही बिज़नस और ब्रांड इन्स्टाग्राम के माध्यम से अपने ग्राहक से कनेक्ट रहते हैं.

आज के टाइम में इन्स्टाग्राम मार्केटिंग अपने बिज़नस को बढ़ाने का बहुत ही प्रभावशाली तरीका है, क्योंकि इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल दुनियाभर के 2.75 बिलियन से अधिक लोग करते हैं, इसलिए व्यवसायों और ब्रांडों के पास इन्स्टाग्राम पर मार्केटिंग करके अपने बिज़नस के लिए अधिक ग्राहक प्राप्त करने की अधिक संभावना रहती है.

कुल मिलाकर कहें तो इन्स्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार प्रसार करना ही इन्स्टाग्राम मार्केटिंग कहलाती है.

इन्स्टाग्राम मार्केटिंग कैसे की जाती है

Instagram Marketing से अच्छे रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको एक सही रणनीति अपनानी पड़ेगी, साथ ही आपको अपने Competitor को भी Analysis करते रहना होगा कि वे किस प्रकार की मार्केटिंग रणनीति का प्रयोग कर रहे हैं.

नीचे मैंने आपको इन्स्टाग्राम मार्केटिंग करने की स्टेप वाइज प्रोसेस बताई है, जिसको फॉलो करके आप इन्स्टाग्राम मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं.

1. अपने मार्केटिंग उद्देश्य निर्धारित करें

आप अपने जीवन में कुछ भी काम करें आपको उसके लिए एक proper goal यानि उद्देश्य बनाना पड़ता है कि आप किस उद्देश्य के लिए उस काम को कर रहे हैं. इसी प्रकार से इन्स्टाग्राम मार्केटिंग में भी आपको सबसे पहले स्टेप में अपना उद्देश्य सुनिश्चित कर लेना है.

अलग अलग बिज़नस के अनुसार इन्स्टाग्राम मार्केटिंग के उद्देश्य भी भिन्न हो सकते हैं. जैसे आपके उद्देश्य हो सकते हैं अपने ब्रांड के बारे में awareness फैलाना, अपने बिज़नस के लिए लीड जनरेट करना, प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाना, एक कम्युनिटी बनाना आदि.

आपके जो भी मार्केटिंग उद्देश्य है उन्हें सुनिश्चित कर लीजिये. उद्देश्य सुनिश्चित कर लेने से ही आप सही प्रकार से कंटेंट बना पायेंगें और उसे इन्स्टाग्राम पर डिलीवर कर पायेंगें.

2. इन्स्टाग्राम पर बिज़नस अकाउंट बनायें

इन्स्टाग्राम पर आप दो प्रकार के अकाउंट बना सकते हैं पर्सनल और बिज़नस.इन्स्टाग्राम पर्सनल अकाउंट में आपको काफी सीमित सुविधाएं मिलती हैं लेकिन बिज़नस अकाउंट में आपको ढेर सारे feature मिलते हैं, जैसे Tracking, Promotion. साथ ही बिज़नस अकाउंट की reach भी ज्यादा होती है. इसलिए आपको भी इन्स्टाग्राम मार्केटिंग करने के लिए इन्स्टाग्राम पर एक बिज़नस अकाउंट बनाना होगा.

इन्स्टाग्राम बिज़नस अकाउंट बनाने के लिए आपके पास पहले से ही एक पर्सनल अकाउंट होना चाहिए, फिर आप उस पर्सनल अकाउंट को आसानी से बिज़नस अकाउंट में switch कर सकते हैं. अगर आपको इन्स्टाग्राम बिज़नस अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं – इन्स्टग्राम बिज़नस अकाउंट कैसे बनायें.

3. इन्स्टाग्राम बिज़नस अकाउंट को ऑप्टिमाइज़ करें

इन्स्टाग्राम बिज़नस अकाउंट बना लेने के बाद अगला स्टेप आता है अपने बिज़नस अकाउंट को सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ करने का. इन्स्टाग्राम बिज़नस अकाउंट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप आकर्षक बायो बनायें, अपने बिज़नस का लोगो या बिज़नस से मिलता जुलता कोई प्रोफाइल पिक्चर लगायें, Relevent केटेगरी में अपने बिज़नस को add करें, अपनी वेबसाइट का लिंक add करें, Contact Detail लिखें, सही username बनायें.

आपका username आपके बिज़नस के according होना चाहिए, ताकि लोग आसानी से आपके बिज़नस को इन्स्टाग्राम पर सर्च करके find कर पाएंगें.

4. कंटेंट की प्लानिंग करें

इन्स्टाग्राम बिज़नस अकाउंट को ऑप्टिमाइज़ कर लेने के बाद आपको कंटेंट की प्लानिंग करनी है तथा Content को डिजाईन करना हैं. आपको यह प्लान करना है कि आप किस प्रकार के कंटेंट शेयर करेंगें और किस साइज़ में कंटेंट शेयर करेंगें. इन्स्टाग्राम पर आप 3 अलग अलग साइज़ में कंटेंट शेयर कर सकते हैं.

आपको यह सब decide करना होगा कि Stories पर किस प्रकार के कंटेंट शेयर होंगें, Post और Reel में कौन सा कंटेंट शेयर होगा. आप अपने बिज़नस के अनुसार कंटेंट की प्लानिंग कर सकते हैं. इन्स्टाग्राम पर आपको आकर्षक विडियो और इन्फोग्रफिक के रूप में कंटेंट शेयर कर सकते हैं.

हर एक प्लेटफ़ॉर्म में कंटेंट सबसे महत्वपूर्ण है. आपके कंटेंट को देखकर ही लोग आपको फॉलो करते हैं, आपके प्रोडक्ट / सर्विस खरीदते हैं.

5. नियमित रूप से कंटेंट शेयर करें

कंटेंट प्लानिंग कर लेने के बाद आपको नियमित रूप से कंटेंट बनाकर इन्स्टाग्राम पर अपलोड करना शुरू करना है. जब आप नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करेंगें तभी आपके फॉलोवर बढेंगें और आप उन लोगों तक पहुँच पायेंगें जिन्हें वास्तव में आपके बिज़नस में interest है. अगर आप Consistency के साथ इन्स्टग्राम पर कंटेंट पोस्ट करेंगें तभी आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगें.

6. हैशटैग का इस्तेमाल करें

इन्स्टाग्राम में हैशटैग भी एक important factor है. इन्स्टाग्राम में जब किसी word के साथ हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है तो वह एक कीवर्ड बन जाता है, जिसकी मदद से यूजर अपने पसंद के पोस्ट को सर्च कर सकते हैं.

आप अपने हर एक पोस्ट में अपने बिज़नस के relevant हैशटैग का उपयोग करें जिससे कि आपके संभावित ग्राहक हैशटैग सर्च करके आपकी पोस्ट तक पहुँच पायें.

7. लाइव आकर अपनी ऑडियंस से जुड़ें

इन्स्टाग्राम के Live Feature के द्वारा आप डायरेक्ट अपनी ऑडियंस से जुड़ सकते हैं और उनसे बातें कर सकते हैं. यह आपके व्यवसाय की विश्वशनीयता को बढाता है. आप सप्ताह में एक या दो बार लाइव आकर अपनी ऑडियंस से बातें कर सकते हैं.

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि आपको ऐसे टाइम पर लाइव आना है जब आपके ऑडियंस फ्री रहेगें. लाइव आने के लिए आप वीकेंड का दिन चुन सकते हैं. लाइव आने से पहले आपको स्टोरीज के माध्यम से यह भी बताना है कि आप आज इस टाइम पर लाइव आने वाले हैं.

8. पेड विज्ञापन चलायें

अगर आप इन्स्टाग्राम पर कम समय में अधिक लोगों तक पहुंचना चाहते हैं तो पेड विज्ञापन एक अच्छा feature है. आप इन्स्टाग्राम पर कुछ पैसे Advertisement में इन्वेस्ट कर सकते हैं और बहुत कम समय में अधिक लोगों तक पहुँच सकते हैं. इन्स्टाग्राम पर आप रील या पोस्ट के रूप में Paid Advertisement कर सकते हैं.

9. अपनी ऑडियंस से जुड़ें रहें

अगर आप चाहते हैं कि आपकी ऑडियंस आपसे जुड़े रहे और वह आपके लोयल कस्टमर बने तो आपको भी उनसे जुड़े रहना होगा. ऑडियंस से जुड़े रहने के लिए आप उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं, उनकी डिमांड पर पोस्ट तैयार पर सकते हैं, कमेंट पर प्रतिक्रिया कर सकते हैं.

अगर आप अपनी ऑडियंस से जुड़े रहेंगें तो आप उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में गहराई में समझ सकते हैं और फिर उस हिसाब से अपने प्रोडक्ट / सर्विस में बदलाव या अपडेट कर सकते हैं.

इन्स्टाग्राम मार्केटिंग के फायदे

Instagram Marketing करने के बहुत सारे फायदे आपको मिलेंगें, जैसे कि –

  • आप अपने बिज़नस की Online Presence को बढ़ा सकते हैं और अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं.
  • आप अपने ग्राहकों से सीधे और व्यक्तिगत तौर पर जुड़कर उनके समयाओं का समाधान कर सकते हैं या उनके कमेंट पर प्रतिक्रिया कर सकते हैं.
  • आप अपने प्रोडक्ट / सर्विस को प्रमोट करने के लिए इमेज या विडियो को शेयर कर सकते हैं.
  • इन्स्टाग्राम की सुविधाओं जैसे हैशटैग, पेड विज्ञापन, लाइव आदि का लाभ उठाकर अधिक ग्राहकों तक पहुँच सकते हैं और ग्राहकों को अच्छे संबंध बना सकते हैं.
  • इन्स्टाग्राम में आप अपनी परफॉरमेंस को Track करके Analysis कर सकते हैं और उसके आधार पर अपनी मार्केटिंग रणनीति में बदलाव कर सकते हैं.

वेब डिजाईन, सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़, सोशल मीडिया मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग की किसी भी सर्विस के लिए हमसे संपर्क करें.

  • Email: rawathelp24@gmail.com
  • WhatsApp: +91 8449439056

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह थी Instagram Marketing Kya Hai और इन्स्टाग्राम मार्केटिंग कैसे की जाती है की पूरी जानकारी. हमने पूरी कोशिस की है कि इस लेख में आपको इन्स्टाग्राम मार्केटिंग की पूरी जानकारी प्रदान कर सकें जिससे कि आप भी अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए सही तरीके से इन्स्टाग्राम मार्केटिंग कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में Instagram Marketing को लेकर कोई डाउट या सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्दी से जल्दी आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें.

अंत में आपसे निवेदन रहेगा कि इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि और लोग भी इससे लाभ उठा सकें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

1 thought on “Instagram Marketing क्या है? इन्स्टाग्राम पर सफल मार्केटिंग करने के 9 टिप्स”

Leave a Comment