7 Best फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप

दोस्तों क्या आप भी गूगल पर फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं. इस पोस्ट में हमने आपको कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं और उसके बैकग्राउंड को बदल भी सकते हैं.

आपको केवल इन ऐप को डाउनलोड करना है और फिर अपनी उस फोटो को अपलोड करना है जिसका आप बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं, और फिर ये ऐप स्वचालित रूप से आपके फोटो का बैकग्राउंड हटा देंगें.

YouTube Channel
Telegram Group

तो चलिए फिर बिना किसी देरी के शुरू करते हैं यह आर्टिकल.

फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप

ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में आपको फोटो बैकग्राउंड हटाने के लिए ढेर सारे मोबाइल एप्लीकेशन मिल जायेंगें जिनमें से हम आपके लिए 7 बेस्ट ऐप ढूंढ़कर लाये हैं. यहाँ बताये गए सभी ऐप कुछ ही सेकंड में सटीकता से फोटो का बैकग्राउंड हटा देंगें और फोटो की क्वालिटी में भी कोई कमी नहीं आएगी. इनमें से कुछ ऐप बिल्कुल फ्री हैं तो कुछ ऐप के सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको Pay करना होगा.

तो आइये जानते हैं कौन से हैं वे सभी ऐप.

#1. Apowersoft Background Eraser

ऐप का नामApowersoft Background Eraser
डेवलपरApowersoft
प्ले स्टोर पर रेटिंग3.3 / 5 Star
कुल डाउनलोड10 Lakh+
सब्सक्रिप्शनPaid (Starting from $4.99)
डाउनलोड लिंकDownload Apowersoft

Apowersoft के द्वारा डेवलप किया गया यह इमेज का बैकग्राउंड हटाने वाला टूल मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध है. इस टूल के द्वारा आप फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं, फोटो को धुंधला कर सकते हैं, फोटो में से ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं और फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं.

Apowersoft कुछ भी सेकंड में सटीकता से फोटो का बैकग्राउंड हटा सकता है. आपको केवल इसमें फोटो अपलोड करने की जरुरत है फिर यह टूल ऑटोमेटिक फोटो का बैकग्राउंड हटा देगा. इस टूल की मदद से आप eCommerce के लिए एक साथ कई फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं.

इस ऐप की कई सारी विशेषतायें हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को आकर्षक बना सकते हैं जैसे कि फोटो एडिटर, फोटो एन्हांसर, फोटो रीटच आदि. लेकिन यह एक पेड टूल का जिसका उपयोग करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

#2. Background Eraser

ऐप का नामBackground Eraser
डेवलपरhandyCloset Inc.
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.3 / 5 Star
कुल डाउनलोड10 Cr +
डाउनलोड लिंकDownload Background Eraser

Background Eraser एक बहुत पुराना फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप है. इस ऐप की मदद से आप काफी आसानी से इमेज की cutting कर सकते हैं और इमेज का बैकग्राउंड हटाकर transparent कर सकते हैं.

इस ऐप से आपको इमेज का बैकग्राउंड हटाने पर जो इमेज मिलते हैं उनका उपयोग आप फोटोमोंटेज, कोलाज बनाने के लिए अन्य एप्लीकेशन के साथ स्टिकर के रूप में उपयोग कर सकते हैं. Background Eraser सटीकता से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकता है. इसका Auto or Color मोड समान पिक्सेल को स्वचालित रूप से मिटा देता है.

Background Eraser एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर चनायित इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप को 4.3 स्टार की रेटिंग दी गयी है और 10 करोड़ से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है.

#3. Background remover – remove.bg

ऐप का नामBackground remover
डेवलपरKaleido AI
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.2/ 5 Star
कुल डाउनलोड1 Cr +
डाउनलोड लिंकDownload Background remover

Remove.bg किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला एक बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन है. यह ऐप केवल 5 सेकंड में आपके द्वारा अपलोड की गयी इमेज के बैकग्राउंड को स्वचालित रूप से हटा देता है, और फिर आप चाहें तो कि दूसरा बैकग्राउंड लगा सकते हैं या फिर ट्रांसपेरेंट रहने दे सकते हैं.

आप Remove.bg को ऐप के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट अपने ब्राउज़र में Remove.bg की वेबसाइट से फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं. यह ऐप आपके फोटो की गुणवत्ता को कम किये बिना सटीकता से फोटो का बैकग्राउंड हटाती है. इस ऐप में आपको ढेर सारे बैकग्राउंड भी मिल जाते हैं जिनका उपयोग आप अपनी ट्रांसपेरेंट फोटो में कर सकते हैं.

यह फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप सभी डिवाइस में काम करेगा. आप मोबाइल के साथ विंडोज, मैक, लिनक्स आदि सिस्टम पर भी इसका उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप को Photoshop में integrate कर सकते हैं.

#4. Ultimate Background Eraser

ऐप का नामUltimate Background Eraser
डेवलपरIris Studios and Services
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.3 / 5  Star
कुल डाउनलोड50 Lakh+
सब्सक्रिप्शनFree to Download, In App Purchase
डाउनलोड लिंकDownload Ultimate Background Eraser

Ultimate Background Eraser फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला एक और फ़ास्ट और आसान एप्लीकेशन है. आप इस ऐप में अपनी उस फोटो को अपलोड करें जिसका आपको बैकग्राउंड हटाना है और फिर उस एरिया पर टच करें जिसे आप मिटाना चाहते हैं, इतना करते ही यह ऐप ऑटोमेटिक फोटो का बैकग्राउंड को हटा देता है.

इस ऐप की मदद से आप ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों तरीकों से इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते है. इसमें Undo, Redo और Zoom का ऑप्शन भी दिया गया है ताकि आप अधिक सटीकता से मैन्युअल बैकग्राउंड को हटा सकें.

#5. Erase.bg (Remove Background)

ऐप का नामErase.bg (Remove Background)
डेवलपरPixelBin
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.0 / 5  Star
कुल डाउनलोड1 Lakh+
सब्सक्रिप्शनFree
डाउनलोड लिंकDownload Erase.bg

Erase.bg एक AI संचालित फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप है, जो कुछ सेकंड में आपके फोटो के बैकग्राउंड को प्रोफेशनल तरीके से हटा देता है. यह टूल किसी भी इमेज, सिग्नेचर, लोगो आदि चीजों से ऑटोमेटिक बैकग्राउंड को हटा देता है.

इस ऐप में AI अल्गोरिदम होने के कारण यह आपकी फोटो को स्पष्ट और सटीक कटआउट प्रदान कर सकता है. यह ऐप बिना क्वालिटी को कम किये इमेज के बैकग्राउंड को हटाता है. इमेज से बैकग्राउंड हटाने के बाद आप चाहें तो एक नया बैकग्राउंड इमेज में add कर सकते हैं.

चूँकि यह ऐप फ्री में उपलब्ध है इसलिए यह आपके समय और प्रयासों के साथ साथ पैसों की बचत भी करता है. Erase.bg ऐप एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है.

#6. Background Eraser Photo Editor

ऐप का नामBackground Eraser Photo Editor
डेवलपरInShot
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.7 / 5  Star
कुल डाउनलोड1 Cr+
सब्सक्रिप्शनFree to Download
डाउनलोड लिंकDownload Background Eraser Photo Editor

Background Eraser Photo Editor एक और बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आसानी से फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं, बैकग्राउंड को बदल सकते हैं और Pro-quality में ट्रांसपेरेंट PNG stamp बना सकते हैं. इस टूल में 100 से अधिक 4k/HD इमेज हैं जिन्हें आप अपने फोटो के बैकग्राउंड में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस ऐप में AI तकनिकी का इस्तेमाल किया गया है जिसके द्वारा आप सटीक कटआउट फोटो प्राप्त कर सकते हैं. आप चाहें तो मैनुअल भी फोटो में जिस वस्तु को हटाना चाहते हैं उसे आउटलाइन करके हटा सकते हैं. साथ ही इस ऐप के द्वारा आप इमेज को अपने अनुसार कई shape में काट भी सकते हैं.

#7. PicWish: AI Photo Editor

ऐप का नामPicWish: AI Photo Editor
डेवलपरWangxuTech
प्ले स्टोर पर रेटिंग3.7 / 5  Star
कुल डाउनलोड10 Lakh+
सब्सक्रिप्शनPaid (Starting from 470 INR)
डाउनलोड लिंकDownload Ultimate Background Eraser

PicWish एक AI आधारित फोटो एडिटर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप कुछ ही सेकंड में आसानी से फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं, फोटो को धुंधला कर सकते हैं और फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं. इस फोटो एडिटर का उपयोग करने के लिए आपको किसी प्रकार के स्किल की आवश्यकता नहीं होती है.

PicWish की सभी सुविधाओं को अनलॉक करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यह ऐप पहले 3 दिन का फी ट्रायल देता है जिसमें आप ऐप के feature का उपयोग करना सीख सकते हैं उसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन फीस pay करनी होगी. इसका सब्सक्रिप्शन साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढने पर आपने अपने फोटो का बैकग्राउंड को हटाने के लिए एक ऐप को सेलेक्ट कर लिया होगा. यदि आप केवल फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं तो आपके लिए remove.bg एक अच्छा एप्लीकेशन है, लेकिन यदि आपको अधिक सुविधाओं की जरुरत है तो आप यहाँ बताये गए ऐप में से किसी भी एक को डाउनलोड कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप जरुर पसंद आया होगा. आपको इनमें से सबसे अच्छा बैकग्राउंड रिमूवर ऐप कौन सा लगा हमें कमेंट करके बतायें, और अगर इस लेख से आपको कुछ फायदा मिला तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment