Social Media Optimization Kya Hai? SMO कैसे करें और इसके फायदे

Social Media Optimization Kya Hai: – सोशल मीडिया की पॉवर को आज के समय में आप लोग भली – भांति समझते होंगें. कई लोग सोशल मीडिया के द्वारा रातों – रात सेलेब्रिटी बन जाते हैं तो कई सारी कंपनियां सोशल मीडिया की सहायता से अपने बिज़नस को बढ़ा रही हैं वहीं अनेक सारे लोग Social Media Influencer बनकर लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं.

सोशल मीडिया आज के समय में हर एक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण बन गया है. आपको सभी प्रकार के लोग सोशल मीडिया पर मिल जायेंगे. सोशल मीडिया के इस युग में अगर आप अपने बिज़नस को सोशल मीडिया पर नहीं ला रहे हैं तो आप सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं. आज आपको अपने बिज़नस को सोशल मीडिया पर जरुर लाना चाहिए, क्योंकि आपका हर एक क्लाइंट सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है.

YouTube Channel
Telegram Group

अपने बिज़नस को सोशल मीडिया पर लाने के लिए सबसे जरुरी स्किल होती है Social Media Optimization की, जिसे कि Short में SMO भी कहा जाता है. यदि आप अपने बिज़नस को सोशल मीडिया पर लाने के लिए SMO के बारे में सीखना चाहते हैं तो आप एकदम सही ब्लॉग पर आये हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको SMO क्या है, SMO कैसे करें और SMO के फायदों के बारे में जानकारी प्रदान की है. हमें पूरी उम्मीद है कि अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं तो आप SMO को अच्छे से समझ जायेंगे. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते है इस लेख को.

Social Media Optimization [SMO] क्या है

SMO या Social Media Optimization डिजिटल मार्केटिंग का ही एक भाग है जिसके अंतर्गत कोई व्यक्ति या कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना पेज या अकाउंट बनाती है और फिर उसके जरिये अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करती है तथा अपने Targeted Audience तक पहुंचती है.

SMO को बिल्कुल फ्री में किया जाता है, Social Media Marketing [SMM] की तरह SMO में Paid Ad में पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं. SMO में अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को इस प्रकार से ऑप्टिमाइज़ करना होता है कि जो भी पोस्ट आप अपनी प्रोफाइल में पब्लिश करते हैं वह आपके ऑडियंस तक पहुंचें.

SMO को अप बिल्कुल SEO की तरह समझ सकते हैं. अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाने में लिए हम जो On Page SEO effort करते हैं उसी प्रकार अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को सही ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए भी effort करते हैं. SEO की तरह ही SMO भी एक Time taking प्रोसेस है.

कुल मिलाकर कहें तो सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपने बिज़नस को Organically प्रमोट करके अपने Targeted ऑडियंस तक पहुँचने की प्रोसेस Social Media Optimization कहलाती है.

सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगे कि Social Media Optimization Kya Hai, चलिए अब सीखते हैं आखिर सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन कैसे किया जाता है. यहाँ हमने आपको SMO करने की प्रोसेस को स्टेप वाइज समझाने की कोशिस की है ताकि आपको SMO करने के लिए एक आवश्यक Roadmap मिल सके.

#1 – सही प्लानिंग करें

आप अपने बिज़नस को किसी भी डिजिटल मार्केटिंग तकनीक के द्वारा प्रमोट करना चाहते हैं उसके लिए आपके पास Proper प्लान का होना आवश्यक है. बिना प्लानिंग के आप डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा नहीं कर सकते हैं. प्लानिंग के अंतर्गत निम्नलिखित बातें आती हैं –

  • अपना मार्केटिंग उद्देश्य (Object) निर्धारित करें.
  • किस प्रकार के कंटेंट आप डालेंगें.
  • कौन – कौन से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल आप करेंगे.
  • कंटेंट डालने की Frequency क्या होगी.
  • कंटेंट डालने की टाइमिंग क्या होगी.

यह सब प्लानिंग आपको सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन के शुरुवाती चरण में कर लेनी है. आप चाहें तो इन सबको अपनी डायरी या नोटपैड में Save कर सकते हैं.

#2 – सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनायें

प्लानिंग करने के बाद अगला कदम आता है विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रोफाइल बनाने का. आपको यहाँ पर बहुत रिसर्च करनी पड़ेगी कि आपके कस्टमर किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अधिक Available होंगे.

एक बात का ध्यान रखें कि अलग – अलग सोशल मीडिया पर ऑडियंस भी भिन्न होती है. इसलिए आप पूरी रिसर्च करके अपने बिज़नस के लिए एक उपयुक्त सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अकाउंट बनायें. कुछ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म हमने नीचे आपको Suggest किये हैं जहाँ पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं.

  • Facebook
  • Twitter
  • Pinterest
  • Reddit
  • Instagram
  • Linkdin etc.

कई सारे लोग सोशल मीडिया पर प्रोफाइल या पेज बनाने को ही सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन समझ लेते हैं. लेकिन यह केवल SMO की प्रोसेस में एक स्टेप है. केवल प्रोफाइल या पेज बना लेते से SMO नहीं होता है.

#3 – प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ करें

सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बना लेने के बाद अगला स्टेप आता है प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करने का. आपको अच्छे रिजल्ट प्राप्त करने और अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल को अच्छी प्रकार से ऑप्टिमाइज़ करना होता है. प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप नीचे बतायी गयी कुछ बातों को फॉलो कर सकते हैं.

  • प्रोफाइल का नाम में अपने बिज़नस का नाम दें.
  • बिज़नस लोगो को प्रोफाइल पिक्चर में लगायें.
  • कवर इमेज लगाये और हर सप्ताह Change करते रहें.
  • अपने बिज़नस से मिलता – जुलता यूजरनाम बनायें.
  • अपनी बिज़नस वेबसाइट को add कीजिये.
  • अपना Contact इनफार्मेशन दीजिये.
  • एक आकर्षक बायो लिखिए.

इस प्रकार से आप अपने प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं.

#4 – नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश कीजिये

प्रोफाइल ऑप्टिमाइजेशन के बाद अगला स्टेप आता है कंटेंट पब्लिश करने का, आप अपने प्लानिंग के तहत कंटेंट पब्लिश कीजिये, क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट ही राजा होता है आपने भी अक्सर सुना होगा Content is King. आप एक Schedule में नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें. कंटेंट पब्लिश करने में आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं –

  • अपने प्रोडक्ट या सर्विस से सम्बंधित कंटेंट ही पब्लिश करें.
  • नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें.
  • Copy – paste करके कंटेंट ना बनायें, खुद से Original कंटेंट बनायें.
  • कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिससे आपके कस्टमर को कुछ Value मिले.

#5 – Hashtag का इस्तेमाल करें

अगर आप Instagram, Twitter जैसे प्लेटफ़ॉर्म में अपने बिज़नस को प्रमोट कर रहे हैं तो अपने बिज़नस से सम्बंधित Trading Hashtag का इस्तेमाल करें. Hashtag का इस्तेमाल करने से आपके कंटेंट की reach बढती है.

#6 – Analysis करें और सुधार करें

सोशल मीडिया प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करके कंटेंट पब्लिश कर देना ही सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन नहीं कहलाता है. जब आपके मार्केटिंग उद्देश्य पूरे होते हैं यानि जिस भी उद्देश्य से आप SMO कर रहे हैं तभी आप मान सकते हैं कि आपका SMO Success हो रहा है.

SMO में Success को मापने के लिए हर एक प्लेटफ़ॉर्म ट्रैकिंग टूल प्रदान करवाते हैं जिसमें आप अपने प्रोफाइल की Insight को Check कर सकते हैं. आप SMO में निम्नलिखित चीजों को ट्रैक करें –

  • कितने लोग Regular basis पर आपके कंटेंट को Consume करते हैं.
  • क्या लोग आपके कंटेंट को लाइक, शेयर कर रहे हैं.
  • आपके कंटेंट पर Negative कमेंट मिल रहे हैं या पॉजिटिव.
  • आप सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कितने एक्टिव यूजर हैं.

कप इस सब को ट्रैक करें और अगर आपको अपने मार्केटिंग उद्देश्यों में सफलता नहीं मिल रही है तो अपने कंटेंट में आवश्यक सुधार करें.

Social Media Optimization के फायदे

Social Media Optimization के अनेक सारे फायदे बिज़नस और लोगों को मिलते हैं तभी आज के समय में सभी बिज़नस प्रमोशन के लिए SMO का सहारा लेते हैं. SMO के कुछ फायदे निम्नलिखित हैं –

  • सोशल मीडिया पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करने से आपके ब्रांड की Awareness बढती है. लोग आपके ब्रांड के बारे में जानने लगते हैं.
  • SMO के द्वारा आप विभिन्न प्रकार के मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं. जैसे कि लीड जनरेट करना, प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाना, अपनी सर्विस के लिए क्लाइंट प्राप्त करना आदि.
  • SMO को आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, इसमें मार्केटिंग करने के लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को कोई पैसा नहीं देना पड़ता है.
  • वेबसाइट पर ट्रैफिक बढाने का SMO एक Powerful तरीका है.
  • SMO से आप पता कर सकते हैं कि आपके कस्टमर प्रोडक्ट को पसंद कर रहे हैं या नहीं.
  • SMO के द्वारा आप अपने कस्टमर से Direct Connect हो सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं और उनकी समस्याओं को सुलझा सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष: Social Media Optimization Kya Hai

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि Social Media Optimization Kya Hai, SMO कैसे करें और SMO करने के फायदे क्या हैं. यदि आप भी सोशल मीडिया के द्वारा अपनी एक ऑनलाइन पहचान बनाना चाहते हैं और अपने बिज़नस को प्रमोट करना चाहते हैं तो आपको SMO जरुर करना चाहिए.

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को आपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और अगर आपके लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

2 thoughts on “Social Media Optimization Kya Hai? SMO कैसे करें और इसके फायदे”

Leave a Comment