ySense Se Paise Kaise Kamaye | 5 तरीके ySense से अधिक पैसे कमाने के टिप्स

दोस्तों अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ySense एक बेस्ट वेबसाइट है, जहाँ पर आप दिन में 2 से 3 घंटे काम करके आसानी से $5 से लेकर $50 तक कमा सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ySense वेबसाइट के बारे में कम्पलीट जानकारी देंगें. इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि ySense क्या है, ySense में अकाउंट कैसे बनायें, ySense Se Paise Kaise Kamaye और ySense से पैसे कैसे निकालें.

YouTube Channel
Telegram Group

ySense से पैसे कमाने की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज के इस लेख को.

ySense क्या है?

ySense जिसे कि पहले Clixsense के नाम से जाना जाता था, यह एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो अपने यूजर को ऑनलाइन पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है. ySense ऑनलाइन पैसे कमाने की एक जेन्युइन वेबसाइट है जहाँ पर आप पेड सर्वे करके, टास्क कम्पलीट करके, ySense को दोस्तों के साथ refer करके इत्यादि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

ySense पर कमाये गए पैसों को आप PayPal, Payoneer, Skrill इत्यादि भुगतान विधियों के द्वारा withdrawal कर सकते हैं. या फिर आप गिफ्ट कार्ड के रूप में अपने कमाये गए पैसे redeem कर सकते हैं. अगर आप दिन भर में 2 से 3 घंटे भी ySense पर काम करते हैं तो आसानी से $5 से लेकर $50 तक कमा सकते हैं.

ySense वेबसाइट की शुरुवात साल 2007 में कैलिफोर्निया में एक PTC (Paid to Click) वेबसाइट के तौर पर शुरू हुए थी. उस समय इस वेबसाइट का नाम Clixsense था. Clixsense ने 1 अगस्त 2019 को खुद को ySense के रूप में rebrand किया.

ySense Website Review in Hindi

वेबसाइट का नामySense
वेबसाइट का प्रकारOnline Earning Platform
कब शुरुवात हुईYear 2007 (Name – Clixsense)
न्यूनतम भुगतान$10 From PayPal
भुगतान विधिPayPal, Payoneer, Skrill, Gift Card
वेबसाइट लिंक Click Here
ySense Se Paise Kaise Kamaye

ySense से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरुरत होगी?

ySense वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको केवल निम्नलिखित बेसिक चीजों की जरुरत होगी, जो कि आज के समय में आमतौर पर सभी लोगों के पास मौजूद होती है.

  • Emil ID, ySense में Sign Up करने के लिए.
  • एक स्मार्टफोन या लैपटॉप जिसमें आप ySense का इस्तेमाल करेंगें.
  • इन्टरनेट कनेक्शन ySense वेबसाइट को चलाने के लिए.
  • PayPal, Skrill या Payoneer अकाउंट, कमाये गए पैसे withdrawal करने के लिए.

ySense में अकाउंट कैसे बनायें?

ySense से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है. ySense वेबसाइट में अकाउंट बनाना काफी आसान है, यदि आपको ySense में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आती है तो आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके ySense में अपना अकाउंट बना सकते हैं.

स्टेप 1. सबसे पहले आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके ySense की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिये.

स्टेप 2. अब आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको अपनी ईमेल ID दर्ज करनी है और एक पासवर्ड सेट कर लेना है. और फिर ySense के Terms and Use तथा Privacy Policy को accept करके Join Now पर क्लिक कर लेना है.

Sign up in ySense

स्टेप 3. इतना करते ही आपकी email ID पर ySense की तरह से एक वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा. इस मेल में एक लिंक होगी जिस पर क्लिक करके आप अपने email ID को Verify करवा लीजिये.

स्टेप 4. अब आप ySense के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको अपने प्रोफाइल को कम्पलीट करना है. प्रोफाइल कम्पलीट करने के लिए आप सबसे ऊपर दाहिने साइड में बने Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Profile and Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 5. इसके बाद जो भी Detail यहाँ पर आपसे पूछी गयी होगी, आपने सभी को सही – सही fill कर लेना है. साथ ही आप यहाँ पर सभी टैब को Check करें और जो भी जरुरी detail है उसे fill करके Update पर क्लिक करें. बस इतना करते ही ySense पर आपका अकाउंट पैसे कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ySense से पैसे कैसे कमायें?

ySense ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट वेबसाइट है, यहाँ पर आपको पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मिल जाते हैं जिनके द्वारा आप अच्छी खासी income generate कर सकते हैं.

ySense से पैसे कमाने के 4 सबसे मुख्य तरीके हैं, जिसमें पेड सर्वे कम्पलीट करके, टास्क कम्पलीट करके, अपने दोस्तों को ySense रेफ़र करके और दैनिक checklist bonus शामिल हैं. चलिए ySense से पैसे कमाने के इन चारों तरीकों को एक – एक कर समझते हैं.

#1. Paid Survey कम्पलीट करके ySense से पैसे कमायें

ऑनलाइन extra income करने के लिए Paid Survey एक सबसे अच्छा तरीका है. ySense आपको सर्वे कम्पलीट करने के लिए भुगतान करती है. वास्तव में paid survey ySense से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है.

जब आप ySense पर सफलतापूर्वक अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको यहाँ पर Survey वाले ऑप्शन में क्लिक कर लेना है, और फिर जितने भी सर्वे आपके लिए उपलब्ध होंगें वह सभी आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देंगें. साथ ही सर्वे कितने मिनट का होगा और सर्वे कम्पलीट करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगें इसकी जानकारी भी आपको यहीं पर स्क्रीन में मिल जायेगी.

ySense में आमतौर पर आपको 5 से 25 मिनट के सर्वे मिलते हैं. आप एक सर्वे को कम्पलीट करके $0.5 से लेकर $5 तक कमा सकते हैं. जब आप सर्वे को कम्पलीट कर लेते हैं तो पैसे तुरंत आपके ySense अकाउंट में add हो जाते हैं. आप कोशिस करें कि दिन में 2 से 3 बार ySense वेबसाइट में Login करें ताकि आपसे कोई पेड सर्वे छुट ना जाये.

Paid Survey in ySense

#2. Cash Offer के द्वारा ySense से पैसे कमायें

ySense अपने यूजर को अनेक सारे कैश ऑफर प्रदान करता है जिसमें यूजर को कुछ टास्क कम्पलीट करने होते हैं. जिसमें कोई नया प्रोडक्ट और सर्विस अजमाना, ऐप डाउनलोड करना, वेबसाइटों में साइन अप करना, विडियो देखना आदि जैसे कार्य शामिल होते हैं.

Cash offers आपको ySense में सबसे अधिक रिवॉर्ड देते हैं. आप किसी भी टास्क को कम्पलीट करने के $1 से लेकर $200 तक या इससे भी अधिक कमा सकते हैं.

ySense वेबसाइट में Login करने के बाद आपको Cash Offer वाले सेक्शन में जाना है, यहाँ पर आपको सभी Cash Offer और उन्हें कम्पलीट करने पर मिलने वाला अमाउंट दिख जायेगा. फिर आप अपने पसंद के अनुसार Cash Offer पर क्लिक करके उसे कम्पलीट कर सकते हैं. जैसे ही आप Cash offers को कम्पलीट करेंगें तो उसके पैसे आपके ySense अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं.

#3. ySense के Referral Program के द्वारा पैसे कमायें

यदि आप ySense से Passive Income करना चाहते हैं तो ySense का Referral Program आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. आप ySense को अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों या फिर अपने फॉलोवर के साथ शेयर कर सकते हैं. और जैसे ही कोई यूजर आपकी Referral Link के द्वारा ySense में अकाउंट बनाता है तो आपको कमीशन मिलना शुरू हो जाता है.

ySense के रेफरल प्रोग्राम के द्वारा आपकी 2 प्रकार से कमाई होती है.

  • Signup Commission – जब कोई व्यक्ति आपकी referral link से ySense में Sign Up करता है तो आपको $0.10 से लेकर $0.30 तक कमीशन मिलता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि वह व्यक्ति किस देश से है. और साथ ही जब आपका रेफरल ySense पर $5 कमा लेता है तो आपको भी $2 का बोनस मिलता है.
  • Active Commission – जब आपका रेफरल ySense में कोई सर्वे या टास्क कम्पलीट करता है तो आपको अपने रेफरल की कुल कमाई का 20 प्रतिशत लाइफटाइम तक मिलता है. आपके रेफरल जितने अधिक एक्टिव होंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप ySense के Referral Program से कर सकते हैं.

आपको ySense के डैशबोर्ड में ही Referrals का ऑप्शन मिल जायेगा, जहाँ से आप अपनी रेफरल लिंक प्राप्त कर सकते हैं और उसे कॉपी करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

#4. Daily Checklist Bonus के द्वारा ySense से पैसे कमायें

जब आप ySense पर Daily Checklist कम्पलीट करते हैं तो ySense आपको बोनस के रूप में कुछ extra पैसे देता है. Daily Checklist Bonus प्राप्त करने के लिए आपको दिन में ySense में कम से कम 2 सर्वे और 2 टास्क कम्पलीट करने होते हैं.

आपने दिन में जितने भी पैसे कमाये हैं आप उस राशि पर 12 प्रतिशत तक बोनस प्राप्त कर सकते हैं. ySense के होमपेज पर ही आपको Daily Checklist Bonus का सेक्शन मिल जायेगा, जहाँ से आप दिन की Checklist देख सकते हैं कि आपको बोनस प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा.

Daily Checklist Bonus in ySense

ySense से अधिक पैसे कमाने के लिए कुछ टिप्स

अगर आप ySense वेबसाइट के द्वारा अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे बताये गए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • ySense पर एक्टिव रहें, आप दिन में कम से कम 2 से 3 बार अपने Account में Login करें जिससे आपके कोई सर्वे, टास्क ना छुटे.
  • आप अपने क्रोम, FireFox और Edge ब्राउज़र में ySense के Add on को इनस्टॉल कर सकते हैं जिससे कि आप अपने अकाउंट की स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं और नए सर्वे, टास्क को जल्दी से find कर सकते हैं.
  • ySense से Passive Income करने के लिए ySense को अधिक से अधिक refer करें.
  • अपने अकाउंट से ySense के fouram को ज्वाइन करें, इससे आपको ySense की अनेक सारी टिप्स मिलेंगीं तथा अपने सभी सवालों का जवाब आसानी से मिल जायेगा.

ySense से पैसे कैसे निकालें?

ySense से पैसे निकालने की प्रोसेस बहुत ही आसान है. जब आप न्यूनतम भुगतान लिमिट पर पहुँच जाते हैं तो अपने पैसे withdrawal कर सकते हैं. ySense पर न्यूनतम भुगतान इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस भुगतान विधि के द्वारा पैसे withdrawal कर रहे हैं.

विभिन्न payment mode के द्वारा ySense पर न्यूनतम भुगतान निम्नलिखित है –

  • PayPal – $10
  • Payoneer – $25
  • Skrill – $5.05
  • Reward Link India – $7
  • Gift Card – $5

PayPal ySense से पैसे withdrawal करने का सबसे पसंदीदा तरीका है. आप ySense पर कमाये गए पैसों को अपने PayPal अकाउंट में ले सकते हैं. PayPal में पैसे withdrawal करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप ySense वेबसाइट में Login करें.
  • यहाँ पर Menu में आपको Cashout का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आप PayPal को सेलेक्ट करें, और फिर जितने पैसे आप निकलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. आप $10, $25, $50, $100 और $250 एक बार में PayPal के द्वारा निकाल सकते हैं. $250 PayPal से withdrawal करने की अधिकतम लिमिट है.
  • अब आपको अपना PayPal ईमेल ID fill करके Get Rewarded वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद 4 से 5 कार्यदिवसों के अंदर आपके पैसे PayPal अकाउंट में आ जायेंगें.

FAQ: ySense Se Paise Kaise Kamaye

Q – ySense क्या है?

ySense एक Get to Paid वेबसाइट है जहाँ पर आप पेड सर्वे fill करके, छोटे टास्क कम्पलीट करके और ySense को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं.

Q – ySense रियल है या फेक?

ySense ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एक भरोसेमंद और जेन्युइन वेबसाइट है जो कि साल 2007 से अपने यूजर को भुगतान करती है. यह वेबसाइट कोई धोखाधड़ी नहीं करती है.

Q – ySense से पैसे कैसे कमायें?

ySense से आप पेड सर्वे, टास्क कम्पलीट करके और ySense को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं.

Q – क्या ySense और Clixsense समान वेबसाइट हैं?

जी हाँ ySense और Clixsense एक ही वेबसाइट हैं. पहले ySense वेबसाइट Clixsense के नाम से जानी जाती थी. लेकिन साल 2019 में Clixsense ने खुद को ySense के रूप में rebrand किया.

Q – क्या हम ySense का इस्तेमाल मोबाइल में भी कर सकते हैं?

जी हाँ आप ySense का इस्तेमाल डेस्कटॉप के साथ अपने मोबाइल फोन में भी कर सकते हैं, यह एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको ySense Se Paise Kaise Kamaye की कम्पलीट जानकारी प्रदान की है. हमें पूरा भरोसा है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आपके ySense से जुड़े सभी डाउट भी दूर हो गए होंगें.

ySense पैसे कमाने वाली कमाने वाली एक भरोसेमदं वेबसाइट है, जहाँ से आप डॉलर में पैसे कमाते हैं. यदि आप पार्ट टाइम में काम करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आज ही ySense वेबसाइट को ज्वाइन करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

दोस्तों इस लेख में इतना ही यदि अभी भी आपके मन में ySense को लेकर कोई सवाल हैं या फिर इस लेख पर आपके कोई सुझाव हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. अगर इस लेख से आपको कुछ फायदा पहुंचा है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment