What is Off Page SEO in Hindi: – क्या आप जानते हैं Off Page SEO क्या है? और इसे किस प्रकार किया जाता है. अपनी वेबसाइट को Search Engine Result Page (SERP) में टॉप पोजीशन पर लाने के लिए On Page SEO के साथ – साथ Off Page SEO करना भी बेहद जरुरी है.
जब भी कोई Blogger वेबसाइट या ब्लॉग बनाता है, तो वह चाहता है कि उसके वेबसाइट के बारे में अधिक से अधिक लोग जाने. ऑफ पेज SEO एक ऐसी तकनीकी है जिसके द्वारा किसी भी वेबसाइट पर कम समय में अधिक विजिटर को लाया जा सकता है.
आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको OFF Page SEO के 7 ऐसे टिप्स बताऊंगा जिससे आप अपनी वेबसाइट पर Instant ट्रैफिक ला सकते हैं, और वेबसाइट की रैंकिंग को भी सुधार सकते हैं.
तो आइये बिना देरी के जानते हैं सभी 7 टिप्स को, लेकिन सबसे पहले जानेंगे Off Page SEO क्या होता है.
- Off Page SEO क्या है (What is Off Page SEO in Hindi)
- ऑफ पेज SEO कैसे करें (Off Page SEO Technique in Hindi)
- 1 – Backlink बनाएं
- 2 – सोशल मीडिया पर शेयर करें
- 3 – सर्च इंजन में सबमिट करें
- 4 – Forum Website में लिंक बनाना
- 5 – Guest Post करना
- 6 – Comment करें
- 7 – Video Submission करें
- 8 – Push Notification
- ऑफ पेज SEO के फायदे (Off Page SEO Advantage in Hindi)
- अंतिम शब्द : Off Page SEO in Hindi
Off Page SEO क्या है (What is Off Page SEO in Hindi)
ब्लॉग में कंटेंट पब्लिश करने के बाद हम अपने ब्लॉग की रैंकिंग सुधारने के लिए या ब्लॉग के प्रमोशन के लिए जो सारी तमाम प्रक्रिया करते हैं उसे ही Off Page SEO कहते हैं .
एक ब्लॉग के लिए ऑफ पेज SEO अधिकांशतः Link Building पर आधारित है. लिंक बिल्डिंग का मतलब होता है कि अपनी वेबसाइट के लिंक को किसी अन्य वेबसाइट, सोशल मीडिया, फोरम साईट आदि पर बनाना, जिससे वेबसाइट पर ट्रैफिक आये. लिंक बिल्डिंग के अलावा push Notification, Email Subscribe form, RSS Feed भी Off Page के अंतर्गत आते हैं.
Off Page SEO को Off Site SEO भी कहते हैं क्योकि इसे कंटेंट को पब्लिश करने के बाद वेबसाइट के बाहर से करते हैं.
ऑफ पेज SEO कैसे करें (Off Page SEO Technique in Hindi)
अभी तक आप समझ गए होंगे कि ऑफ पेज SEO क्या है (What is Off Page SEO in Hindi). अब जानेंगे ऑफ पेज SEO को करने की तकनीकी क्या – क्या है. मैं आपको 8 सबसे अच्छे तरीके बताऊंगा जिसके द्वारा आप आसानी से ऑफ पेज SEO कर सकते हैं और Search Engine में अपनी वेबसाइट की रैंकिंग सुधार सकते हैं. चलिए आइये जानते हैं क्या हैं वे तरीके –
1 – Backlink बनाएं
किसी भी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए Backlink बहुत ही जरुरी होते हैं. गूगल के 200 रैंकिंग फैक्टर में बैकलिंक भी एक महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर है. बैकलिंक का मतलब होता है अपनी वेबसाइट का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट पर बनाना. जितनी अथॉरिटी वेबसाइट से आपको बैकलिंक मिलते उतना ही गूगल का आपकी वेबसाइट पर ट्रस्ट बढ़ता है. ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाने के लिए आप इस लेख को पढ़ें – Backlink कैसे बनायें.
2 – सोशल मीडिया पर शेयर करें
आप सभी जानते होंगे आज के समय में सोशल मीडिया कितना ताकतवर है. ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने से Instant ट्रैफिक मिलता है. हालाँकि ये बात अलग है सोशल मिडिया पर बनी लिंक इतनी ज्यादा value प्रदान नहीं करती है, पर अच्छा ट्राफिक प्राप्त करने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है.
आप अपनी वेबसाइट के नाम से सोशल मीडिया पर पेज जरुर बनायें, और अपने कंटेंट को सभी Platform पर शेयर करते रहें, इससे आपके वेबसाइट में Instant ट्रैफिक आएगा.
कुछ प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म निम्न हैं, जहाँ पर आपको कंटेंट शेयर जरुर करना चाहिए.
- फेसबुक
- ट्विटर
- Linkdin
3 – सर्च इंजन में सबमिट करें
वेबसाइट को सर्च इंजन में सबमिट करना बहुत जरुरी होता है, कंटेंट पब्लिश करने के बाद अपने कंटेंट को गूगल सर्च कंसोल, बिंग वेबमास्टर टूल आदि में सबमिट करें. वेबसाइट को सर्च इंजन में सबमिट करने से ब्लॉग पोस्ट जल्दी Index हो जाते हैं और रिजल्ट पेज पर दिखने लगते हैं.
4 – Forum Website में लिंक बनाना
फोरम वेबसाइट वह होती हैं जहाँ पर सवाल – जवाब किये जाते हैं. आप अपने Blogging Niche के मुताबिक Forum साईट को ज्वाइन कर सकते हैं और वहां पर प्रश्नों का जवाब दें, और जवाब में अपने वेबसाइट का लिंक जरुर डालें , जिससे आपके वेबसाइट में ट्रैफिक बढेगा.
Quora एक बहुत बड़ी Forum Website है, यहाँ पर आपको हर प्रकार के टॉपिक मिल जायेंगे. Quora में Sign Up करने के बाद आप अपने Niche के सम्बंधित मंच को फ़ॉलो करें और सवालों का जवाब दें. Quora वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का एक बढ़िया माध्यम है. इसके अलावा आप Google Question Hub का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
5 – Guest Post करना
जब हम अपने ब्लॉग निच से सम्बंधित किसी अथॉरिटी वेबसाइट के लिए पोस्ट लिखते हैं तो इसे गेस्ट पोस्ट कहा जाता है. गेस्ट पोस्ट से एक बहुत ही हाई quality का do-follow-backlink मिलता है. गेस्ट पोस्ट करने के लिए आपको Simply अपने निच से सम्बंधित अथॉरिटी वेबसाइट को ढूढना होता है, और वेबसाइट ओनर से Contact करके गेस्ट पोस्ट के विषय में बात करनी होती है.
अगर वह वेबसाइट गेस्ट पोस्ट Accept करती है तो आप उसमें गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं. गेस्ट पोस्ट में अपनी वेबसाइट का Link जरुर Add करें. गेस्ट पोस्ट से हाई क्वालिटी बैकलिंक मिलने के साथ वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक भी आता है.
हालांकि सभी ब्लॉग में गेस्ट पोस्ट की सुविधा फ्री में नहीं होती है, कुछ वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट करने के लिए आपको अच्छे – खासे पैसे देने पड़ सकते हैं.
6 – Comment करें
आप अपने Niche से Related ऐसे वेबसाइट जिनमें बहुत ज्यादा ट्रैफिक हो और जिनकी अथॉरिटी अच्छी हो, उनके ब्लॉग पोस्ट में एक बढ़िया सा कमेंट करें और कमेंट में अपने ब्लॉग का लिंक भी Add करें.
इससे उस वेबसाइट के कुछ विजिटर कमेंट सेक्शन से आपकी वेबसाइट तक भी पहुँच सकते हैं, और अगर आप अच्छा कंटेंट Provide करवाते हैं तो वे आपके ब्लॉग के नियमित reader बन जाते हैं.
7 – Video Submission करें
आज के समय में लोग पढने से ज्यादा विडियो देखना पसंद करते है, ऐसे में आप अपने ब्लॉग के लिए एक YouTube चैनल बना सकते हैं और जो कंटेंट ब्लॉग में पब्लिश करते हैं उसे ही विडियो फॉर्म में बता सकते हैं.
YouTube विडियो के डिस्क्रिप्शन में सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी जरुर दें. YouTube से भी वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक आता है. साथ ही ब्लॉग पोस्ट में भी आप YouTube विडियो को डाल सकते हो. इस प्रकार से आपका ब्लॉग और YouTube चैनल दोनों को Growth मिलेगी.
You Tube के अलावा भी बहुत से ऐसे विडियो Submission वेबसाइट हैं जहाँ पर विडियो पोस्ट करने से साईट पर अच्छा ट्राफिक मिलता है. कुछ प्रमुख साईट के नाम नीचे बताये गए हैं –
- flicker.com
- rediff
- dailymotion
8 – Push Notification
Push Notification भी ऑफ पेज SEO तकनीक के अंतर्गत आती है. आप अपने ब्लॉग में Push Notification को add करके भी Instant अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं. जो भी यूजर आपके ब्लॉग के Push Notification को Allow करता है तो आपके हर नए पोस्ट की अपडेट उसके डिवाइस में पहुँच जाती है, जहाँ से आपको ट्रैफिक मिलता है. ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए Push Notification भी एक Powerful माध्यम है.
तो दोस्तों ये थो वो 8 Off Page SEO Technique जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट के लिए ऑफ पेज SEO बेहतर तरीके से कर सकते हैं. हालाँकि इनके अलावा भी अनेक सारे ऑफ पेज SEO Technique हैं, लेकिन एक नए ब्लॉग के लिए ये 8 Technique बेस्ट हैं.
ऑफ पेज SEO के फायदे (Off Page SEO Advantage in Hindi)
वैसे तो ऑफ पेज SEO के अनेक सारे फायदे होते हैं, पर मैं 5 प्रमुख फायदे आपको बताने जा रहा हूँ जो शुरुवात में आपको पता होने चाहिए.
- सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार होता है.
- वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है.
- Instant ट्रैफिक पाने के लिए Off Site SEO बहुत ही फायदेमंद है.
- वेबसाइट की अथॉरिटी बढती है.
- वेबसाइट सर्च इंजन में जल्दी Index होती है.
SEO से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण लेख –
- SEO क्या होता है
- Technical SEO क्या है
- Image SEO कैसे करें
- Local SEO क्या है
- Robots.txt File क्या होती है
- Google AMP क्या है
- Canonical tag क्या होते हैं
- Sitemap क्या होता है
- Google EAT क्या है
अंतिम शब्द : Off Page SEO in Hindi
इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने Off Page SEO क्या है (What is Off Page SEO in Hindi) को अच्छे से समझाने की कोशिस की है, जिससे आपको Off page SEO को समझने में आसानी होगी. Off Page SEO भी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए महत्वपूर्ण होता है. आप ऊपर बताये गए 8 तरीकों को Follow कारके अपनी वेबसाइट का off page SEO अच्छे से कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा, अगर आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला है तो लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
Great information sir thank you for Post