आज के समय फेसबुक पर फोटो की तुलना में विडियो अधिक अपलोड की जाती है, आज आपको फेसबुक टाइमलाइन पर बहुत सारी विडियो देखने को मिल जाती हैं. इसका सबसे प्रमुख कारण है फेसबुक के द्वारा शुरू की गयी Monetiation Feature. इस फीचर की मदद से कोई भी यूजर अपनी फेसबुक विडियो को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकता है.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Facebook Page Ko Monetize Kaise Kare के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस लेख में हम आपको फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन से सम्बंधित हर एक सवाल का जवाब देने की कोशिस करेंगें.
YouTube Channel |
Telegram Group |
यदि आप भी एक फेसबुक यूजर हैं तो फेसबुक पेज बनाकर विडियो अपलोड कर सकते हैं और अपने विडियो को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक पेज Monetization करने की कम्पलीट जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
Facebook Page क्या होता है?
Facebook Page एक ऐसी सुविधा होती है जिसके द्वारा आप अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं या फॉलोवर बढ़ाकर कमाई कर सकते हैं. फेसबुक पेज राजनेता, सेलेब्रिटी, खिलाड़ी, कंपनी, इंडिविजुअल आदि किसी का भी हो सकता है.
फेसबुक प्रोफाइल की तुलना में फेसबुक पेज पर आपको अधिक Feature मिलते हैं, और इसकी reach भी अधिक होती है. यदि आप अपने फेसबुक पेज पर विडियो कंटेंट पब्लिश करते हैं तो YouTube चैनल की तरह ही फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
इस लेख में आगे हमने आपको फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने की पूरी जानकारी दी है.
फेसबुक पेज मोनेटाइज की योग्यता (Facebook Page Monetize Eligibility)
जिस प्रकार से YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के कुछ क्राइटेरिया होते हैं उसी प्रकार से फेसबुक पेज को भी मोनेटाइज करने के कुछ क्राइटेरिया होते हैं, जिन्हें कि आपको कम्पलीट करना पड़ता है तभी आप फेसबुक को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपके पास एक प्रोफेशनल Facebook Page है जिसे आप मोनेटाइज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन की निम्नलिखित Eligibility Criteria को कम्पलीट करना पड़ता है.
#1. फेसबुक पेज पर Video Content होना चाहिए
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज पर विडियो कंटेंट होने चाहिए. यदि आप इमेज या आर्टिकल के रूप में फेसबुक पेज पर कंटेंट शेयर करते हैं तो आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज नहीं होगा.
#2. पेज पर 10 हजार फॉलोवर होने चाहिए
जिस प्रकार से यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर का होना आवश्यक है उसी प्रकार से फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स होने चाहिए.
यदि अभी आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोअर नहीं है तो आप पहले 10,000 फॉलोवर को कंप्लीट कर लीजिए उसके बाद ही फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के बारे में विचार करें.
#3. पिछले 60 दिनों में 6 लाख मिनट का Watch Time होना चाहिए
यूट्यूब में तो आपको पता ही होगा, चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके विडियो पर पिछले एक साल में 4 हजार घंटो का Watch Time होना चाहिए. लेकिन फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके विडियो पर पिछले 60 दिनों में 6 लाख का Watch Time होना चाहिए.
आप यह पढ़कर घबरा मत जाना, क्योंकि फेसबुक पेज की reach बहुत अधिक होती है, अगर आप नियमित रूप से विडियो अपलोड करते हैं तो 6 लाख मिनट का Watch Time पूरा करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा.
#4. फेसबुक पेज पर 5 Active Video होनी चाहिए
आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 5 एक्टिव विडियो का होना आवश्यक है तभी आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज करवा सकते हैं. यदि आप नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करते हैं तो 5 विडियो तो आप बना ही सकते हैं.
#5. आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए. यदि आप की उम्र 18 वर्ष से कम की है तो आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज नहीं कर पायेंगें.
#6. पेज को फेसबुक पार्टनर मॉनेटाइज़ेशन पॉलिसी का पालन करना चाहिए
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए छठी योग्यता यह है कि आपका पेज फेसबुक पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसी का पालन करता हो. यदि आपका फेसबुक पेज पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसी का पालन नहीं करता है तो आप अपने पेज को मोनेटाइज नहीं कर पाएंगे.
फेसबुक Partner Monetization policies के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित है.
- आप ऐसे देश के निवासी होने चाहिए जहाँ यह सुविधा उपलब्ध है. भारत में फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने की सुविधा उपलब्ध है.
- आपका कंटेंट ओरिजिनल होना चाहिए, कॉपी कंटेंट को आप मोनेटाइज नहीं कर पायेंगें.
- आपके कंटेंट प्रमाणिक होना चाहिए, भ्रामक या गलत जानकारी शेयर ना करें.
- आपको कम से कम 30 दिन नियमित रूप से फेसबुक पेज पर एक्टिव होना चाहिए.
- पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए.
इसके अलावा भी मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अनेक सारे बिंदु है जिन्हें आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें?
यदि आपका फेसबुक पेज पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसी को कंप्लीट कर लेता है तो आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करवा सकते हैं.
1)- Facebook Creator Studio को ओपन करें
सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल को ओपन करें और Facebook Creator Studio लिखकर सर्च करें. आपके सामने पहले नंबर पर ही फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो की वेबसाइट आ जायेगी. आप इस पर क्लिक करके Facebook Creator Studio को ओपन कर लीजिये.
2)- Facebook Account से Sign In करें
इसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट से Facebook Creator Studio में साइन इन कर लीजिए. आपकी आईडी पर जितने भी फेसबुक पेज होंगे वह सभी आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगे.
3)- पेज की Monetization क्राइटेरिया चेक करें
लेफ्ट साइड में आपको Monetization का ऑप्शन मिलेगा, आप इस पर क्लिक करें और जिस पेज को आप मोनेटाइज करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. यहाँ पर आप चेक कर सकते हैं कि क्या आपका पेज मोनेटाइजेशन के लिए तैयार है.
4)- फेसबुक पेज Monetization के लिए Apply करें
यदि आपका फेसबुक पेज Monetization के सारे क्राइटेरिया को कम्पलीट कर लेता है तो आपको यहाँ पर In Stream Ads में Setup का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करें. और इसके बाद फेसबुक के मोनेटाइज टर्म और कंडीशन को पढ़कर accept कर लीजिये.
ध्यान दें, Set Up बटन आपको तभी देखने को मिलेगा जब आपका पेज मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को कम्पलीट कर लेता है.
5)- Payout Account को Set Up करें
Monetization के लिए apply करने के लिए आपको अपना Payout Account सेट अप करना होता है इसके लिए आप Payout पर क्लिक करें. Payout Account को सेटअप करने में आपको निम्नलिखित डिटेल को fill करना होता है.
- Personal Information
सबसे पहले स्टेप में आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन fill करनी होती है जिसमें निम्नलिखित चीजें आती हैं –
- अपनी country सेलेक्ट करें
- बिज़नस का टाइप सेलेक्ट करें, यदि आप अकेले फेसबुक पेज पर काम करते हैं तो Individual सेलेक्ट करें.
- अपना First, Middle और Last Name इंटर करें.
- अपना बिज़नस एड्रेस
- फोन नंबर
- पैन कार्ड नंबर
- जन्मतिथि
- आपके Identity Detail में मौजूद एड्रेस
- ईमेल एड्रेस
यह सब Detail भरने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है.
- Bank Detail
Payment Receive करने के लिए आप अपना बैंक अकाउंट जोड़ें. आप बैंक अकाउंट या PayPal अकाउंट में से किसी एक को जोड़ सकते हैं. बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपके पास Swift Code होना जरुरी है, जिसे कि आप अपने बैंक में जाकर पता कर सकते हैं. बैंक Detail fill कर लेने के बाद आप Link Bank पर क्लिक करें.
- Fill W- 8BEN Form
इसके बाद आपको W- 8BEN फॉर्म को fill करना होगा. यहाँ पर आपको W- 8BEN फॉर्म को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा आप फॉर्म को डाउनलोड करके fill कर लीजिये. इसके बाद आप उस फॉर्म की फोटो को अपलोड कर लीजिये. यह सब करने के बाद आपको Next पर क्लिक कर लेना है.
- Financial Admin बनायें
अब आप अपने पेज के लिए एक Financial एडमिन बना सकते हैं, जो कि आपके पेमेंट से सम्बंधित Issue को एक्सेस कर सकता है. यह ऑप्शन Optional है, इसे आप छोड़ भी सकते हैं. इसके बाद आप Done पर क्लिक करें
6)- पेज को Review के लिए Submit करें
जब आप सारी इनफार्मेशन भर लेते हैं तो आपको Submit for Review पर क्लिक करके अपने फेसबुक पेज को Review के लिए भेज देना है.
यदि आपके पेज पर सब कुछ ठीक रहता है तो 5 से 7 दिनों के अन्दर फेसबुक आपके पेज को Review करके Approve कर देता है और फिर आप अपने पेज पर मौजूद सभी विडियो पर Ads On करके कमाई कर सकते हैं.
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने की प्रोसेस को डिटेल में प्राप्त करने के लिए इस विडियो को देख सकते हैं.
Facebook Creator Studio की पेमेंट कब मिलती है?
Facebook क्रिएटर स्टूडियो से होने वाली कमाई को हर महीने 21 तारीख को Release कर देता है जो कि आपके लिंक बैंक अकाउंट या PayPal अकाउंट मे 25 से 26 तारीख के बीच आ जाती है.
फेसबुक प्रोफाइल मोनेटाइज कैसे करें?
यदि आपके फेसबुक में अच्छे – खासे Friends हैं तो आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को भी मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक प्रोफाइल को आप फेसबुक पेज की तरह ही मोनेटाइज कर सकते हैं, इसके लिए पहले आपको अपने प्रोफाइल को प्रोफेशनल मोड में switch करना होगा.
इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पर नियमित रूप से विडियो अपलोड कर सकते हैं और जब आपका प्रोफाइल फेसबुक Monetization क्राइटेरिया को कम्पलीट कर लेता है तो फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
फेसबुक प्रोफाइल को प्रोफेशनल प्रोफाइल में switch करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस है –
- सबसे पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल में Login करें.
- अब अपनी फेसबुक प्रोफाइल में आ जाइए.
- आब 3 डॉट पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपको Turn On Professional Mode का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- अब आपका फेसबुक प्रोफाइल प्रोफेशनल मोड में कन्वर्ट हो जायेगा, और आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
FAQ: Facebook Page Ko Monetize Kaise Kare
Q – फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है?
जब आपके फेसबुक पेज पर 10 हजार फॉलोवर और 60 दिनों में 6 लाख मिनट का Watch Time हो जाता है तो आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज के लिए भेज सकते हैं.
Q – फेसबुक पर भुगतान पाने के लिए आपको कितने व्यूज चाहिए?
फेसबुक पेज से भुगतान प्राप्त करने के लिए आपके पेज पर पिछले 60 दिनों में 6 लाख मिनट का Watch Time होना चाहिए.
Q – क्या हम फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं?
जी हाँ, आप फेसबुक पेज को भी मोनेटाइज कर सकते हैं. फेसबुक पेज को आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो से मोनेटाइज कर सकते हैं.
Q – फेसबुक में मोनेटाइजेशन ऑप्शन कहां पर है?
जब आप Facebook Creator Studio में अपनी फेसबुक ID से Login करते हैं तो आपको यहाँ पर Monetization का ऑप्शन मिल जाता है.
Q – फेसबुक पेज पर कितने लाइक होने पर पैसे मिलते हैं?
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमाने के लिए आपको विडियो अपलोड करना होगा और जब आपके पेज पर कम से कम 10 हजार लाइक हो जाते हैं तो आप मोनेटाइज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फेसबुक से सम्बंधित यह लेख भी पढ़ें –
- फेसबुक पेज कैसे बनाए
- फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाए
- फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए
- फेसबुक पेज को डिलीट कैसे करें
- फेसबुक ग्रुप कैसे बनाए
- फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढाए
- फेसबुक का मालिक कौन है
- फेसबुक मार्केटिंग क्या है और कैसे करें
अंतिम शब्द,
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Facebook Page को Monetize कैसे करें की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में बताई है. यदि आप भी फेसबुक पेज से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनाकर ओरिजिनल विडियो पब्लिश करनी होगी, तभी आप अपने पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद और उपयोगी रहा होगा, आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोस्तों को भी फेसबुक पेज मोनेटाइज करने के बारे में बतायें. और इसी प्रकार के आर्टिकल पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.